बीकानेर। सरदारशहर रोड़ पर बारातियों की गाड़ी के एक्सीडेंट में तीन बारातियों की मौत की खबर पहले ही आ गई थी एवं अब बीकानेर पीबीएम से इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो ओर जनों की मौत के समाचार आ रहे है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरदारशहर के दुलरासर से बारात श्रीडूंगरगढ़ के कालूबास में आई थी एवं ढूकाव के बाद बाराती वापस लौट रहे थे। रात करीब 11.30 बजे बारातियों की बोलेरो आड़सर से भादासर के बीच एक सामने आ रही एक अल्टो कार से टकरा गई थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। सरदारशहर थाने से प्राप्त सूचना के अनुसार में दुर्घटना में मदनलाल व नोपाराम पारीक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था तथा एक मुरलीधर पारीक की मौत श्रीडूंगरगढ़ सीएससी में हुई परंतु शव को सरदारशहर मोर्चरी में रखवाया गया। यहां तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। वहीं बोलेरो चालक भोमसिंह व अल्टो चालक उज्जैन निवासी वसीम अख्तर को घायलावस्था में श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर रेफर किया गया था। जहां इन दोनों ने भी बीकानेर ट्रोमा सेंटर में दम तोड़ दिया। दो ओर घायलों का ईलाज जारी है। सरदारशहर थाना पुलिस द्वारा इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। मृतकों के परिजनों में शोक की लहर छा गई है।

