बीकानेर। बीकानेर रेल मंडल पर बिना टिकट यात्रा करने वाले 217 रेल यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रेलवे ने करीब 77 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है। मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र शर्मा के नेतृत्व मे बीकानेर-चूरू-सादुलपुर-रेवाड़ी-हिसार के रेल मार्ग पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। शर्मा ने बताया कि रेल मार्गों पर संचालित ट्रेन संख्या 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस, 12458 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट, 12404 बीकानेर-प्रयागराज एक्सप्रेस, 22471 बीकानेर दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट, 14823 जोधपुर रेवाड़ी एक्सप्रेस, 14887 ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस, 14742 बठिंडा -दिल्ली किसान एक्सप्रेस सहित 14 ट्रेनों में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया था। अभियान में बिना टिकट अथवा अनधिकृत टिकट पर यात्रा करने तथा सीमा से अधिक वजन या आकार के सामान लेकर यात्रा करने के 217 मामले दर्ज किए गए। इन यात्रियों से अतिरिक्त किराया और जुर्माना वसूला गया। चेकिंग अभियान में बीकानेर, चूरू, सादुलपुर और हिसार स्क्वॉड सहित कुल 11 टिकट चेकिंग स्टाफ शामिल हुए।

