बीकानेर। एसपी ऑफिस में बयान देकर जा रहे युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामनेआया है। इस सम्बंध में नयाशहर पुलिस थाने में हदां निवासी मंशीराम मेघवाल ने नोखड़ा के रहनेवाले नरपतराम नाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना पुगल फांटा सब्जी मंडी के पास17 नवम्बर की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि एक मुकदमें में वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बयान देकर पुगल फांटे आया तो आरोपी ने उसे गाड़ी से उतारकर जाति को निशानाबनतो हुए गालियां दी। आरोपी ने इस दौरान उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

