जयपुर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने आज गुरुवार सुबह अचानक जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। इस प्रेस कांफ्रेंस में सीएम गहलोत ने भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी के चुनावी बयान को आइना दिखाया। सीएम गहलोत ने भाजपा और पीएम मोदी के हरसवाल का कड़ा जवाब दिया। सीएम गहलोत ने कहा, हमने अनुरोध किया था कि विधानसभाचुनाव को विधानसभा स्तर पर रखा जाए। आप (भाजपा) हमारी 10 गारंटियों पर बहस कीजिए,उसकी कमियां बताइए लेकिन राजस्थान में उस पर बहस नहीं हो रही है। जितने नेता आते हैं शामसे सुबह तक एक ही तरह की भाषा बोलते हैं। ये हिंसात्मक भाषा है। इन्हें (भाजपा) जनता को इसप्रकार से भडक़ाने का अधिकार नहीं है। राजस्थान में आज चुनाव प्रचार थम जाएगा। प्रदेश में 25नवंबर को वोटिंग होगी।
कांग्रेस के खिलाफ षडयंत्र कर रही है भाजपा
जयपुर के पीसीसी मुख्यालय में सीएम अशोक गहलोत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजस्थान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी मौजूद थे। सीएम अशोक गहलोत नेभाजपा और पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कहा, भाजपा, कांग्रेस के खिलाफ षडयंत्र कर रहीहै। भाजपा सिर्फ भडक़ाने का काम करती है। कन्हैया के हत्यारोपी इनके ही कार्यकर्ता थे। लालडायरी से सिर्फ माहौल बनाया है।पीएम मोदी कर रहे हैं भविष्यवाणी
सीएम गहलोत ने आगे कहा, राजस्थान में अब तक ईडी के 50 छापे पड़ चुके हैं। जयपुर में भाजपाके कार्यकाल में सीरियल ब्लास्ट हुआ था। उन्होंने कहा, पीएम मोदी भविष्यवाणी कर रहे हैं। चुनावमें राजेश पायलट का जिक्र किया जा रहा है। गुर्जर समाज को बदनाम किया जा रहा है।भाजपा के विज्ञापन से राजस्थान की बदनामी हुईसीएम गहलोत ने कहा, राजस्थान की पूरे देश में चर्चा है। कोरोना के दौरान राजस्थान सरकार नेशानदार काम किया। जनता का कांग्रेस पर विश्वास है। राजस्थान में एंटी इनकम्बेंसी नहीं है।राजस्थान में सरकार रिपीट होगी। भाजपा के विज्ञापन से राजस्थान की बदनामी हुई। भाजपा कोओपीएस से दिक्कत है।
राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने कहा, चुनाव से 4 दिन पूर्व छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल कीगिरफ्तारी होने वाली थी। महादेव एप मामले में झूठे आरोप लगाकर बघेल को फंसाने का पूरा षड्यंत्र रच लिया गया था। पर ये लोग एक्सपोज हो गए। महादेव एप और लाल डायरी की जांच सुप्रीमकोर्ट के रिटायर्ट जज से करानी चाहिए।
सीएम गहलोत ने अचानक बुलाई प्रेस-कॉन्फ्रेंस, भाजपा-पीएम मोदी को दिखाया आइना

