बीकानेर। एक टैक्सी चालक अपनी टैक्सी से उतार रहा था तभी पीछे से आई टैक्सी ने सवारियों को टक्कर मार दी जिससे दो जने घायल हो गये। इस सम्बंध में सुजानदेसर निवासी अन्नपूर्णा ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि 17 नवंबर को हरियाणा होटल के सामने, गंगाशहर रोड पर परिवादिया का भाई ईश्वर टैक्सी को रोड पर साइड में खड़ी करके सवारी उतार रहा था, तभी दूसरी तरफ से एक टैक्सी चालक लापरवाही से टैक्सी चलाकर आया और उसने परिवादिया के भाई की टैक्सी को टक्कर मार दी। जिससे उसके भाई ईश्वर और बेटी मधु को चोटें आई। जिनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

