बीकानेर । गलत साइड़ में गाड़ी चलाते हुए बाइक सवार को टक्कर मार देने की खबर सामने आई है। घटना हनुमानगढ़ के नोहर की है। जहां पर नोहर के असरजाना के नजदीक पेट्रोल पंप के पास यह हादसा हुआ है। जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। इस सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार कालूराम निवासी वार्ड 8, गांव गन्धेली पीएस रावतसर ने लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका लड़का रणजीत सोमवार की रात करीब 8 बजे ग्राम असरजाना के नजदीक पेट्रोल पम्प के पास अपनी मोटर साइकिल लेकर खड़ा था। उसी समय नोहर की तरफ से रॉन्ग साइड आ रही जीप नम्बर के ड्राइवर ने लापरवाही से ड्राइविंग करते हुए उसके लड़के के टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही रणजीत नीचे गिर गया। गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
