बीकानेर। जिले में पिकअप पर हैवी स्पीकर लगा कर बनाए गए डीजे का उपयोग करीब चार माह से पूर्णतया प्रतिबंधित है एवं चार माह में जिले भर में कई डीजे प्रशासन द्वारा सीज कर डिस्पोजल भी किए गए। लेकिन चुनावों के दौर में क्षेत्र में डीजे का उपयोग जम कर हो रहा था। ऐसे में सोमवार सुबह प्रशासन से सख्त होते हुए सभी प्रत्याशियों को व्यक्तिगत सूचना देकर डीजे का उपयोग नहीं करने के लिए कहा है। साथ ही प्रशासन ने डीजे के अवैध उपयोग पर डीजे जब्त करने की चेतावनी दी गई है। इस संबध में निर्वाचन अधिकारी द्वारा श्रीडूंगरगढ़ पुलिस सीओ को पत्र भेजकर कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए गए है। विदित रहे कि प्रशासन रात्रि दस बजे बाद लाउड स्पीकरों के प्रयोग से जनसभाएं एवं प्रचार करने के दौर पर भी सख्त हुआ है एवं शनिवार रात को मदरसे में हो रहे माक्र्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के कार्यक्रम को दस बजे बाद रूकवाने पहुंचे थे। इसी प्रकार शुक्रवार रात को भाजपा प्रत्याशी की जन सभा को भी प्रशासन ने पहुंच कर रूकवा दिया था।
