बीकानेर। शहर में लगातार चोरी की वारदातों में बढ़ोतरी हो रही है। हर रोज शहर के अलग-अलग क्षेत्रों सें ऐसी खबरें सामने आ रही है। इसी बीच मुक्ताप्रसाद क्षेत्र में चोरी का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में दिलीप सिंह गैस एजेंसी के पीछे रहने वाले हड़मान सिंह पुत्र हिम्मत सिंह ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि घटना 17 नवम्बर की रात की है। प्रार्थी के अनुसार आधी रात को अज्ञात चोरों ने उसके घर में सेंधमारी कर अलमारी का ताला तोड़ा और सोने का सामान व नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

