बीकानेर। विधानसभा चुनावों अपने प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने के लिए सभी पार्टियों ने अपने अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है। इसी क्रम में बीकानेर में तो भाजपा के स्टार प्रचारकों का सिलसिला तेज हो गया है। देश के प्रधानमंत्री और भाजपा का बड़ा चेहरा नरेंद्र मोदी कल 20 नवंबर को बीकानेर आ रहे है। मोदी यहां जूनागढ़ से लेकर हेडपोस्ट ऑफिस से गजनेर रोड़ ओवर ब्रिज से जस्सूसर गेट होते हुए गोकुल सर्किल तक रोड़ शो करेंगे। इस रोड़ शो को लेकर बीजेपी के प्रत्याशीयों व कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है। जूनागढ़,सार्दुलसक्र्रिल, रतन बिहारी पार्क, मुख्य डाकघर, चौखुूंटी पुलिया, जस्सूसर गेट, एमएम ग्राऊड से गोकुल सर्किल तक होगा।मोदी यह रोड़ शो बीकानेर पूर्व और पश्चिम के उम्मीदवारों के समर्थन में करेंगे। वंही इस रोड़ शो के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन व मोदी की सुरक्षा से जुड़े एनएसजी के अधिकारीयों ने पुरे रोड़ शो के रास्तो का निरिक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं की जांच परख की है। इसी को लेकर आज आज पुलिस ने रोड़ शो के दोनों और बेरीकेडिंग का काम शुरू कर दिया। नगर निगम के कर्मचारी बेरीकेडिंग करने में जुटे हुए है। पुलिस ने कई रास्तो को आज आमजन के लिए बंद भी कर दिया है। वंही शहर में सीआईडी व गुप्तचर एजेसिंया सक्रिय हो गई है। मोदी के रोड़ शो के दौरान हथियार बंद कमांडो शहर की अलग अलग बिल्डिंग पर तैनात रहेंगे, और दूरबीन से नजर रखेंगे। इसके साथ ही रोड़ शो के रूट पर हजारों पुलिसकर्मी बेरीकेडिंग के दोनों और तैनात रहेंगे। प्रशासन के आला अधिकारी पल-पल पर नजर बनाए हुए है।
