बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में एक फिॅर सडक़ हादसे हुए है जिसमें करीब सात लोग घायल हुए है। जानकारी के अनुसार पिकअप व कार की टक्कर हो गई। दोनों में सवार सात लोग घायल हुए है। यह हादसाा श्रीडूंगरगढ़ करणी हैरिटेज होटल के पास हुा। घायलों को तुूरंत इलाज दिया गया है।
