


हनुमानगढ़। चक ज्वालासिंहवाला के पास हुए सड़क हादसे मं एक और युवक की मौत हो गई जबकि दो जने घायल हो गए। मृतक व घायल जंक्शन के रहने वाले हैं। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। बता दें कि सतीपुरा मार्ग पर यह तीन दिनों में तीसरा हादसा है जिसमें तीसरी जान गई है। ऐसे में टाउन में सतीपुरा रोड हादसों का जानलेवा मार्ग बनती जा रही है। जानकारी के अनुसार गत रात्रि करीब साढ़े 9 बजे बाइक सवार तीन युवक भारत माता चौक टाउन से सतीपुरा की तरफ जा रहे थे। चक ज्वालासिंहवाला के पास एक ट्रक के चालक ने ट्रक को लापरवाही व तेजी से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी जिससे एक युवक की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। मृतक की पहचान 23 वर्षीय रफीक खान पुत्र बाबू खान वार्ड 52 जंक्शन के रूप में हुई जबकि घायल करणवीर व रूस्तम अली उपचाराधीन है।
