


बीकानेर। जयपुर बाईपास पर कार और पिकअप गाड़ी की भिड़ंत में पति की मौत हो गई और पत्नी सहित दो लोग घायल हो गए जिन्हें पीबीएम अस् ताल में भर्ती कराया गया है । व्यास कॉलोनी के चार नंबर सेक्टर में रहने वाले उत्कर्ष चतुर्वेदी, उनकी पत्नी धीरा कंवर और उत्कर्ष का दोस्त संचित मलिक बुधवार की रात को कार में सवार होकर जयपुर रोड होटल पर खाना खाने जा रहे थे। इस दौरान जयपुर बाईपास चौराहे से पहले सामने से आ रही पिकअप गाड़ी और कार में भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों गाड़िया क्षतिग्रस्त हो गईं।
कार में सवार तीनों लोग घायल हो गए जिन्हें पीबीएम अस्ताल ले जाया गया। इलाज के दौरान उत्कर्ष की मौत हो गई। उसकी पत्नी और दोस्त को भर्ती किया गया है जिनका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद पिकअप का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। इत्तला मिलने पर व्यास कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच कर रहे एए आई जयसिंह ने बताया कि उत्कर्ष के पिता आलोक चतुर्वेदी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है। दोनों गाड़ियां जब्त कर ली गई हैं।
