


बीकानेर। दीपावली से एक दिन पहले जयपुर रोड पर हुई दुर्घटना में दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे में एक गम्भीर घायल युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। थानाधिकारी सन्दीप विश्नोई ने बताया कि ओमप्रकाश सुथार निवासी टेउ सूडसर ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि मनीष सुथार (23) निवासी टेउ सूडसर उसका भतीजा है। हरिराम सुथार (37) व ओमप्रकाश सुथार (28) निवासी देराजसर उसके रिश्तेदार है, जो 11 नवम्बर को गांव टेउ सूडसर से निजी काम के लिए बोलेरो कैम्पर गाड़ी से बीकानेर के लिए रवाना हुए थे। कैम्पर गाड़ी को मनीष सुथार चला रहा था तथा हरिराम चालक के बराबर वाली सीट पर बैठा था। मनीष व हरिराम ने सीट बेल्ट लगा रखा था तथा ओमप्रकाश पिछली सीट पर बैठा था तथा सीट बेल्ट लगा रखा था। 11 नवम्बर को समय करीब रात्रि साढ़े आठ बजे राजमार्ग11 परसामान्य गति से गाड़ी चलाते हुए गांव रायसर की रोही स्थित जीएसएस के पास पहुंचे, तो सामने से एक ट्रक चालक ने तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए बोलेरो कैम्पर को सामने से टक्कर मार दी, जिससे मनीष सुथार व हरिराम सुथार की गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई व ओमप्रकाश सुथार गंभीर रुप से घायल हो गया। उसकी 15 नवम्बर को इलाज के दौरान पीबीएम अस्पताल में मौत हो गई।
