


बीकानेर। बिजनस पार्टनर द्वारा धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बड़ी जसोलाई रामदेवजी मंदिर के पीछे रहने वाले मनोज कुमार जनागल ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए श्रीगंगानगर हाल आबाद अबोहर (पंजाब) निवासी प्रेम कुमार वत्स के खिलाफ कोटगेट पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी व प्रेम कुमार के साथ भैरुजी गली में ज्वेलरी की दुकान थी। प्रेम कुमार दुकान में ज्वेलरी लाने के लिये रुपए लेकर कलकत्ता व दिल्ली गया। प्रेम कुमार न ज्वेलरी लाया और न ही रुपए लौटाए। पुलिस ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
