बीकानेर। शराब के लिए रूपए नहीं देने पर एक आरोपी ने दो जनों पर जानलेवा हमला कर दिया। कुल्हाड़ी के वार से एक को तो गंभीर रूप से घायल कर दिया। ये घटना क्षेत्र के गांव आड़सर पुरोहितान से सामने आई है। आड़सर पुरोहितान निवासी 24 वर्षीय मघाराम पुत्र भीखाराम नायक ने थाने पहुंच कर इसी गांव के ताराचंद पुत्र गणपतराम जाट के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि वह और उसका एक साथी पूर्णाराम पुत्र भंवराराम नायक मंगलवार शाम गांव के बस स्टैंड पर बैठे थे। तभी आरोपी ताराचंद हाथ में कुल्हाड़ी लेकर आया। कल्हाड़ी दिखाते हुए उसने शराब पीने के लिए रूपए देने की मांग की। रूपए देने से मना करने पर उसने पूर्णाराम पर कुल्हाड़ी की धार की ओर से हमला कर दिया। परिवादी ने बीच बचाव का प्रयास किया तो कुल्हाड़ी से उसके सिर पर वार किया। परिवादी वहां से भागा तो आरोपी कुल्हाड़ी लेकर उसके पीछे दौड़ा। परिवादी ने सरपंच के घर के पास छुपकर जान बचाई। परिवादी ने आरोपी ताराचंद के भाई साहबराम को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी। साहबराम ने मौके पर आकर दोनों चोटिल को राजकीय अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने 307 सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जांच सीओ श्रीडूंगरगढ़ गोमाराम जाट को सौंप दी है।

