, बीकानेर। दिवाली की रात को पुरानी गिन्नाणी में केसरदेसर कुंए के पास थार गाड़ी से कुचलकर युवक की हत्या करने के मामले में सदर पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एफआईआर में नामजद घनश्याम व घटना के दौरान गाड़ी में सवार चंचल भाटी को राउंडअप कर लिया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।
दरअसल, दिवाली की रात को पुरानी गिन्नाणी में केसरदेसर कुंए के पास थार गाड़ी से कुचलकर एक युवक की हत्या कर दी गई थी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुरानी गिन्नाणी केसरदेसर कुंए के पास रहने वाले कपिल भाटी और घनश्याम भाटी में रंजिश चल रही थी। रविवा को दिवाली पर वहां पटाखे चलाए जा रहे थे। देररात को करीब तीन बजे कपिल अपने साथियों के साथ केसरदेसर कुंए के पास बैठा था। इस दौरान घनश्याम भाटी अपनी थार गाड़ी में सवार होकर वहां आया और कपिल को जान से मारने की नीयत से गाड़ी से जोरदार टक्कर मार दी। कपिल के गंभीर चोटें आई और उसने दम तोड़ दिया। कपिल का साथी दीपेंद्र भी गाड़ी की चपेट में आ गया। जिससे उसके पांव में फ्रेक्चर हो गया। कपिल को पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद कपिल के पिता पूर्णमल भाटी की रिपोर्ट पर सदर पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया।
युवक की हत्या करने के मामले में दो आरोपी राउंडअप किया

