बीकानेर। सेरूणा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देर रात अवैध शराब के दो कार्टून जब्त किए है। सेरूणा पुलिस दल ने एसएचओ इंद्रलाल की अगुवाई में रात 11.50 बजे पूनरासर मार्ग पर कार्रवाई की। पुलिस ने एक मोटरसाइकिल सवार का पीछा कर उससे दो कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब ऑरेंज हिल वोदका जब्त की है। मोटरसाइकिल सवार बाइक छोड़ कर मौके से फरार हो गया। मामले की जांच हेड कांस्टेबल महेश कुमार को दी गयी है।

