बीकानेर। इलाके में विवाहिता की कीटनाशक पीने और किसान की कृषि कार्य करते समय करंट लगने से मौत हो गई।हवलदार रामचरण मीणा ने बताया कि छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र के 507 हेड के चक दो केएम में खेत में कृषि कार्य करते समय भूलवश कीटनाशक दवा पीने के कारण विवाहिता की मौत हो गई। कृष्ण नगर निवासी जगदीश पुत्र बीरबल राम जाट ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि काली पुत्री बीरबल राम प7ी हेतराम जाट निवासी दो केएम खेत में रविवार को कृषि कार्य कर रही थी। इस दौरान प्यास लगने पर कीटनाशक दवा भूल वंश पी ली जिसे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने मंडी 465 के सरकारी चिकित्सालय में इलाज के लिए लाया गया जहां से बीकानेर पीबीएम हॉस्पिटल में रेफर किया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।वही शेरपुरा गांव के एक एसएसएम चक में खेत में कृषि कार्य करते समय किसान की करंट लगने से मौत हो गई। शेरपुरा निवासी कुशाल सिंह पुत्र दान सिंह राजपूत ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि मेरे बाबोसा का बेटा कान सिंह पुत्र नानू सिंह राजपूत निवासी एक एसएमएस शेरपुरा खेत में सुबह पानी लग रहा था। खेत में ट्यूबवेल चालू करने गया उस दौरान करंट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सरकारी चिकित्सालय में लाए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
