बीकानेर। डरा धमकाकर एक युवक घर से नाबालिग का अपहरण कर ले गया और बालिका के पिता ने थाने पहुंच कर दूसरे गांव के एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पिता ने पुलिस को बताया कि गांव धनेरू निवासी ताराचंद मेघवाल 3 नवबंर की शाम करीब 6 बजे उसके घर आया और घर से उसकी नाबालिग पुत्री को डरा धमकाकर अपहरण करके ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार को सौंप दी गई है।
