

बीकानेर। जयपुर रोड, खाटूश्याम जी मंदिर के सामने, वैष्णो विहार कॉलोनी में श्री जमवाय माता का भव्य मंदिर के निर्माण हेतु भूमि पुजन हुआ। जिसके बाद शनिवार कों शुभ मुहूर्त में निर्माण कार्यरंभ किया गया। मुख्य पुजारी तिलोक पूरी ने बताया की प. शिवभगवान शर्मा के सानिध्य में सवाई सिंह बीका द्वारा भूमि पुजन किया गया। इस अवसर पर किशोरसिंह, भवानी सिंह, शुभम सिंह, ब्रिजेश कच्छावा, मदन पुरी, महेन्द्रसिंह, विक्रमसिंह, भवानी सिंह आदि उपस्थित रहे।
