बीकानेर। एक युवक को गाड़ी में डालकर ले जाने तथा मारपीट कर रुपये छीनने का मामला खाजूवाला पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट नारायणपुरा में रहने वाले विक्की मेघवाल ने थाने में दी है। रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि 02 नवम्बर को आरोपी उसको रास्ता आम 24 बीडी की पुली के नजदीक उसका रास्ता रोककर उसको जातिसूचक गालियां निकाली। आरोप लगाया है कि बाद में आरोपी उसको गाड़ी में डाल ले गए तथा उसके साथ मारपीट कर डेढ़ हजार रुपये छीन लिए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी प्रदीप बेनीवाल, बालु तथा दो अन्य के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
