बीकानेर। जामसर थाना क्षेत्र की एक विवाहिता ने एक व्यक्ति के खिलाफ उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने को लेकर थाना में मामला दर्ज करवाया है। विवाहिता ने पुलिस को बताया कि उसके पति मजदूरी का कार्य करते हैं। दो महीने पूर्व उसका पति बाहर काम से गया हुआ था। वह घर की छत पर अपने बच्चों के साथ सो रही थी। इस दौरान बंबलू निवासी फरसाराम कूकणा रात डेढ़ बजे उसके घर में छत के रास्ते से आया । वह उसे उठाकर नीचे चौक में आया और जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। यह बात किसी को बताने पर उसे और उसके पति को जान से मारने की धमकी भी दी। इसके अलावा उसको बच्चों को स्कूल से उठाने की बात कही। कुछ दिनों बाद उसके परिवार में जागरण था। वह रात के अकेली ही जा रही थी तब आरोपी ने उसका हाथ पकड़ लिया और उसके नंबर मांगे। आरोपी ने उसके साथ मोबाइल पर बात करने का दबाव भी बनाया। 27 अक्टूबर को उसके बच्चे स्कूल गए थे तो आरोपी ने बच्चों के साथ मोबाइल भेजने का प्रयास किया लेकिन बच्चों ने मोबाइल लेने से मना दिया। बच्चों ने घर आकर सारी बात उसके पति के सामने कही तो पति को घटना के बारे में जानकारी दी।

