बीकानेर।बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशियों के समर्थन में आज शाम को गंगाशहर में आमसभा होगी। इस सभा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा संबोधित करेंगे। आमसभा शाम 7 बजे गंगाशहर स्थित चौरड़ीया चोक में होगी। सभा में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की अधिकाधिक भागीदारी निभाने के लिए डॉ.बीडी कल्ला ने सभी से आग्रह किया है। मुख्यमंत्री की सभा को लेकर चोरडिया चौक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। पूर्व और पश्चिमी से कांग्रेस के प्रत्याशियों के समर्थन में होने वाली इस सभा को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता काफी उत्साहित है। आमसभा को लेकर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत और वरिष्ठ नेता डॉ.बुलाकीदास कल्ला ने अलग अलग कार्यकताओं को जिमेदारियां सौंप रखी है।
