


लूणकरनसर । बीकानेर। विधानसभा चुनावों में टिेकट वितरण को लेकर दोनों ही पार्टियों में घमासान मचा हुआ हैँ जिसको टिकट नहीं मिल रही है वो कई जगहों पर निर्देलीय ताल ठोक रहे है। इसी क्रम में बीकानेर के लूणकरनसर तहसील के कांग्रेस के दिग्गज जाट नेता वीरेन्द्र बेनीवाल को इस बार कांग्र्रेस से टिकट काट कर डॉ. राजेन्द्र मूड युवा नेता को टिकट दिया है जिससे बेनीवाल व उसके समर्थकों में भारी रोष हो गया है। गुंरुवार को बेनीवाल के समर्थकों ने एक सभा की जिसमें बेनीवाल को निर्देलीय चुनाव मैदान में उतारने को कहा इस पर बेनीवाल ने समर्थकों की बात को मानते हुए उन्होंने लूणकरनसर से निर्देलीय चुनाव मैदान मे ंउतरने की घोषणा की।
