बीकानेर। जिले के श्रीडूगरगढ़ में बुधवार सुबह एक बड़ी घटना सामने आई है। क्षेत्र के गांव से सनसनीखेज घटना सामने आई है। उपजिला अस्पताल में माँ बेटी व दोहिते के शव लेकर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस पहुंची है।प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव धीरदेसर चोटियान में डिग्गी में डूबने से तीनों की मौत हुई है। 22 वर्षीय राजूदेवी पुत्री नानूराम, 45वर्षीय परमादेवी पत्नी नानूराम तथा राजूदेवी का एक दो साल का पुत्र विशाल ने जान गवां दी है। प्रथम दृष्टया मामला सामूहिकआत्महत्या का प्रतीत हो रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। तीनों के शव मोर्चरी रखवाए गए है। घटना देर रात की बताई जा रही है।

