


जयपुर। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुधवार शाम को दिल्ली में होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में कोर ग्रुप के सदस्य हिस्सा लेंगे। बैठक में शेष बची 76 सीटों पर मंथन के बाद प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाई जाएगी।
जयपुर। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुधवार शाम को दिल्ली में होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में कोर ग्रुप के सदस्य हिस्सा लेंगे। बैठक में शेष बची 76 सीटों पर मंथन के बाद प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाई जाएगी। पार्टी सूत्रों की मानें तो दो या तीन सूचियों के माध्यम से शेष बचे प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। सीईसी की बुधवार को होने वाली बैठक के बाद आज रात या कल सूची जारी होने की संभावना है। इस सूची में 40 से 50 नामों की घोषणा होगी। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित कई नेताओं ने हिस्सा लिया।

सात घंटे से ज्यादा चला मंथन
- Advertisement -
कोर ग्रुप ने शेष 76 सीटों पर मंगलवार को करीब 7 घंटे तक मंथन किया गया। पहले चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी के आवास पर बैठक हुई। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बैठक हुई, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, संगठन महामंत्री बीएल संतोष सहित कई नेताओं ने हिस्सा लिया। ज्यादातर सीटों पर सहमति बनी। कुछ सीटों पर अब भी सिंगल नाम फाइनल नहीं हो पाए हैं। बैठकें रात 3 बजे चली