

नांगल कैंसर हॉस्पिटल और वात्सल्य IVF सेंटर V/S रॉयल पीबीएम के बीच हुआ उदघाटन मैच
बीकानेर, 31.10.23 – हर वर्ष होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट की भांति इस वर्ष भी पीबीएम अस्पताल बीकानेर की ओर से आज 31 अक्टूबर को रेलवे ग्राउंड में पीबीएम प्रीमियर लीग – 2023 का शुभारम्भ डॉ. सुरेन्द्र बेनीवाल विभागाध्यक्ष मेडीकल ओकोलॉजी विभाग एवं एसबीआई बैंक के डीजीएम श्री विजय कुमार जी के मुख्य आतिथ्य में हुआ जिसमें विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्री सीताराम बंजारा जिला मुख्य नर्सिंग अधीक्षक , श्री आदराम चौधरी नर्सिंग अधीक्षक, श्री रवीन्द्र विश्नोई नर्सेज अध्यक्ष पीबीएम, श्री सुरेश चौधरी जी मौजूद रहे।
प्रीमियर लीग के आयोजन कर्ता कपिल कटारिया ने बताया कि उद्धघाटन मैच नांगल कैंसर हॉस्पिटल एवम रॉयल पीबीएम के बीच खेला गया जिसमें नांगल कैंसर हॉस्पिटल विजयी रही और नांगल कैंसर हॉस्पिटल टीम जेपी विश्नोई मैन ऑफ द मैच रहे।

आयोजन कर्ता गणपत विश्नोई ने बताया कि आज शुरू हुई यह लीग एक सप्ताह तक चलेगी जिसमें 12 टीमों के बीच लगभग 25 मैच होगें।