बीकानेर। नहरी व नलकूप क्षेत्र में खेतों के आसपास की जमीं पर भू-माफियाओं की नजरें गढ़ी हुई है। अपने खेत में बिजाई करते वक्त इनका लालच इतना अधिक बढ़ जाता है कि आसपास की खाली पड़ी सरकारी जमीं तक को काश्त कर मेवा लूट रहे है। हालांकि इस पर नियंत्रण को लेकर राजस्व विभाग के अधिकारी व कार्मिक भी होते है, किंतु इसके बावजूद हर साल सरकारी जमीं पर अतिक्रमण के मामलें सामने आ रहे है।छत्तरगढ़ तहसील क्षेत्र में सरकारी जमीं पर अवैध काश्त की तहसील प्रशासन को सूचना व शिकायत मिलने के बाद हरकत में आए प्रशासन ने बड़े पैमाने पर अवैध काश्त पर पीला पंजा चलाया गया। तहसील प्रशासन ने करीब 850 बीघा सरकारी व गोचर भूमि को भूमाफिया की चंगुल से छुड़ाकर अतिक्रमण मुक्त करवाया है।मामला राजासर भाटियान गांव का है। जहां सरकारी व गोचर भूमि पर कुछ भू-माफियाओं ने करीब 850 बीघा सरकारी जमीन पर ग्वार की फसल की बुवाई कर ली। इससे पशुधन सामने चारे का संकट खड़ा हो गया। लोगों की शिकायतों पर प्रशासन बार बार सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नोटिस जारी करता रहा, लेकिन दबंगई लोगों ने इस मुक्त नहीं किया। सोमवार शाम को कड़ा रवैया अपनाते हुए तहसील प्रशासन व पुलिस जाब्ते के साथ जेसीबी व ट्रैक्टर सहित अन्य सामान के साथ पटवारी पेमाराम सारण के नेतृत्व में करीब 850 बीघा जमीन का अतिक्रमणकारियों से मुक्त करवाई गई।
