


नोखा। पांच पुलिस ने रविवार शाम को रातडिय़ा प्याऊ के पास नाकाबंदी के दौरान एक बोलेरो कैंपर गाड़ी में 480 पव्वे देशी शराब व 24 बोतल बीयर जब्त की है। आरोपी हड़मान राम पुत्र जेठाराम को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
थानाधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि रविवार को रातडिय़ा प्याऊ के पास नाकाबंदी के दौरान एक बोलेरो कैंपर गाड़ी रुकवाई। जिसमें तलाशी के दौरान अवैध शराब के कार्टून मिले। पुलिस ने हड़मान राम पुत्र जेठाराम जाट से कार्टून के बारे में पूछताछ की तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर बरामद शराब और पिकअप को जब्त कर लिया गया। आरोपी से 4500 रुपए नकद बरामद किए है।वहीं, पांचू पुलिस ने शोभाणा गांव में बस स्टैंड पर परचून की दुकान में अवैध देशी शराब व बीयर बेचते एक जने को गिरफ्तार किया है। रविवार शाम करीब साढ़े 5 बजे हीर सिंह पुत्र दीप सिंह राजपूत की परचून दुकान में अवैध शराब बेचने की कार्रवाई की है। पुलिस को दुकान में रखे परचून सामान के बीच में अवैध देशी शराब के 15 कार्टून रखे मिले। जिसमें 11 कार्टून में शराब के पव्वे भरे हुए हैं। 4 कार्टून में बीयर की बोतलें भरी हुई मिली। 11 कार्टूनों में 528 प्लास्टिक के पव्वे देशी शराब से भरे हुए मिले। वहीं, बीयर की 48 बोतलें बरामद की। पुलिस ने आरोपी हीरसिंह को गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है।
