बीकानेर। बीकानेर की सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाला एक युवक पाक हसीनाओं के मोह-जाळ में फंस गया। इस युवक ने दिल के साथ-साथ गोपनीय सूचनाएं उनके साथ सांझा कर दी। सीआईडी इंटेलीजेंस ने इस पाकिस्तानी जासूस को खाजूवाला में पकड़ लिया है। पकड़ा गया पाक जासूस नरेन्द्र नामक युवक है। वह खाजूवाला के आनन्दगढ़ का रहने वाला है। जो कि पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसी आईएसआई की 2 महिला हैंडलर्स के संपर्क में था। पाकिस्तान की इन दोनों बालाओं ने नरेन्द्र नाम के युवक को हनीट्रेप कर सामरिक महत्व की सूचनाएं मांगी थी। बताया जा रहा है कि उसने कुछ सूचना उनके साथ शेयर भी कर दी। इनमें एक पाकिस्तानी लडक़ी ने उससे पहले दोस्ती की और फिर शादी करने का बहाना बनाकर उसे अपने जाल में फंसा लिया।सोशल मीडिया के जरिये पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसी आईएसआई की 2 पाक महिला हैंडलर्स के संपर्क में था। इनमें से एक पाक हैंडलर ने उसे अपना नाम पूनम बाजवा बताया। उसने नरेन्द्र को कहा कि वह भटिंडा की रहने वाली है और बीएसएफ में डाटा एंट्री ऑपरेटर है। उसने पहले नरेन्द्र से दोस्ती की और फिर उसे शादी करने के बहाने हनीट्रेप किया। नरेन्द्र 2 साल से इन पाक महिला हैंडलर्स के संपर्क में था। दूसरी महिला हैंडलर ने खुद को प्रतिष्ठित अखबार की रिपोर्टर बताया। वह पत्रकार बनकर नरेन्द्र से सूचनाएं मांगती थी। नरेन्द्र से भारत पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर क्षेत्र की जानकारियां जुटाई जा रही थी। पाक महिला हैंडलर्स से लगातार संपर्क के कारण नरेन्द्र सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर आ गया और उसकी पूरी जांच-पड़ताल की गई। उसके बाद रविवार को सीआईडी इंटेलीजेंस ने पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार जासूस से गहनता से पूछताछ की जा रही
