जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आम आदमी पार्टी ने तीसरी सूची जारी कर रविवार को 16 और प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतार दिया है। रविवार देर रात जारी अधिकृत सूचना के अनुसार सादुलशहर से गुरविन्दर कौर बरार, करणपुर से प्रो. सुखविन्दर सिंह वनार, सूरतगढ़ से लीलाधर स्वामी, पीलीबंगा से वीरेन्द्र मेघवाल, आदर्शनगर (जयपुर) उमरदराज, अलवर ग्रामीण से महावीर प्रसाद राजोरिया, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ से नंदलाल मीना, कठूमर से सुनील बैरवा, टोड़ाभीम से आशाराम मीना, पुष्कर से अक्ष्यराज, डीडवाना से रामनिवास रायल, डेगाना से गणेश मीना, नावां से गजेन्द्र सिंह कुकांवाली, आसीन्द से राना खान, बूंदी से किशनलाल मीना व अंता से ओम गोचर को प्रत्याशी बनाया गया है।
अब तक कितने उम्मीदवारों का किया एलान?
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अब तक उम्मीदवारों की तीन लिस्ट जारी की है। आम आदमी पार्टी ने पहली लिस्ट में 23 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है, दूसरी लिस्ट में 21 उम्मीदवार, और तीसरी सूची में 16 प्रत्याशियों के नाम हैं।
राजस्थान के लिए आरएलपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
राजस्थान में 25 नवंबर को होगा मतदान
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अब तक 95 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है वहीं भाजपा ने 124 उम्मीदवारों की घोषणा की है। राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा।
लो आई गई एक ओर लिस्ट, इनको मिला टिकट

