बीकानेर,29 नवंबर 2023 रविवार को भादाणियों की बगीची गोपेश्वर बस्ती बीकानेर में प्रथम बार ‘सांबो’ मार्शल आर्ट्स के जिला सिलेक्शन एवं ट्रेनिंग कैंप आयोजित हुआ। जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के 48 मार्शल आर्ट्स खिलाड़ियों ने भाग लिया। अलग-अलग वेट कैटेगरी में आदित्य शर्मा , भूपेंद्र गवारिया, प्रखर मिश्रा, विदुषी मिश्रा, शौर्य छाबड़ा, अर्हम् सिपानी, प्रिया सोलंकी, महेन्द्र, नितेश सोलंकी, अनन्या, तनु भादानी, शतमन्यु शर्मा एवं दिव्यांश कान्त्या प्रथम स्थान प्राप्त किया इन्हें 4 और 5 नवम्बर को जयपुर में होने वाले राज्य स्तरीय खेल में खिलाड़ियों को खेलने का तथा राज्य स्तरीय सिलेक्शन के बाद नेशनल तक जाने का अवसर मिलेगा। ट्रेनिंग लोहित तैलंग, जीत ज्याणी, आदित्य शर्मा ने दी। फाइट के बाद सभी को सांबो के जिला सचिव एवं कोच लोहित तैलंग के साथ मुक्ता तैलंग, एडवोकेट ओमप्रकाश भादाणी, सुशील जी, प्रदीप जी, गोपाल जी आदि संस्था सदस्यों ने राज्य स्तरीय सिलेक्शन की बधाई देते हुए सर्टिफिकेट्स प्रदान किए गए।
