बीकानेर। जिले के सेरूणा पुलिस थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने ही घर के कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस के अनुसार, श्रीडूंगरगढ़ के दुलचासर गांव में रहने वाली संगीता पत्नी बाबूलाल ने शनिवार को अपने ही घर के कमरे में ही फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। महिला के छोटे बेटे का विवाह नवंबर महीने में होने वाला है। वह स्वयं बेटे के विवाह की तैयारी में जुटी हुई थी। उसने ऐसा क्यों इस बारे में अभी पता नहीं चल पाया है।
