बीकानेर।सांबो एसोसिएशन ऑफ़ बीकानेर। एफिलिएटेड बाय राजस्थान सांबो संगठन के सचिव एवं कोच लोहित तैलंग ने बताया कि – जिला स्तरीय सांबो मार्शल आर्ट्स गेम्स का दिनांक 29 नवंबर 2023 रविवार को प्रातः 9:00 बजे से भादाणियों की बगीची, गोपेश्वर बस्ती बीकानेर में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें दस वर्ष से लेकर विभिन्न आयु वर्ग के कोई भी मार्शल आर्ट्स खिलाड़ी अलग-अलग वेट कैटेगरी में हिस्सा ले सकते हैं। इसमें जिला सलेक्शन के बाद स्टेट सिलेक्शन होगा तथा खिलाड़ियों को आगे नेशनल तक जाने का अवसर मिलेगा। मेडल्स, सर्टिफिकेट्स, उत्तम भौतिक सुविधा, रिफ्रेशमेंट, 2 घंटे का फ्री ट्रेनिंग कैंप सम्मिलित है। रजिस्ट्रेशन दिनांक 28.10.2023 तक प्राइड मार्शल आर्ट्स संस्थान कार्यालय, 6 स 23 पवन पुरी दक्षिण विस्तार नागणेचेजी मंदिर के पास बीकानेर में दोपहर एक बजे से शाम सात बजे तक करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए सचिव के मोबाइल नंबर 9460186950 पर संपर्क कर सकते हैं।
