बीकानेर आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के बाद राशन वितरण किट के लिए उपभोक्ताओं को करीब 15 दिन का इंतजार करना पड़ सकता है। पिछले महीने वितरित किए गए राशन किट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फोटो लगी थी। लेकिन जैसे ही आचार संहिता लगी, राशन किट के वितरण पर रोक लगा दी। अब नए सिरे से राशन किट की पैकिंग नई पैकिंग में की जा रही है। जिले में करीब 2.67 लाख उपभोक्ताओं को राशन किट का पात्र मानते हुए पिछले महीने वितरण किया गया था।इस बार राशन किट का वितरण 30 अक्टूबर तक करना था, लेकिन आचार संहिता के कारण मुख्यमंत्री की फोटो लगी किट को नहीं बांटा गया। नई पैकिंग उपलब्ध होने के बाद अब इसका वितरण राशन वितरकों को करना शुरू किया है। रसद विभाग के अधिकारियों की मानें तो अधिकांश राशन वितरण केंद्रों पर अक्टूबर महीने की राशन किट नवंबर में उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ लाख राशन किट में राशन सामग्री पैक करने के बाद नई पैकिंग राशन दुकानों पर पहुंचा दी गई है। वहीं शेष राशन किट को अगले कुछ दिनों में पहुंचा दिया जाएगा।फोटो लगी राशन किट बांटी तो कार्रवाई होगी रसद अधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि आचार संहिता के बाद राशन किट बगैर किसी प्रचार-प्रसार के वितररित की जाएगी। अगर इसका कोई राशन दुकानदार उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों बांसवाड़ा जिले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के फोटो वाली राशन किट वितरित करने पर कुछ राशन दुकानदारों के खिलाफ रसद विभाग ने कार्रवाई करते हुए उनके लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई की थी।राशन सामग्री में बदलाव नहीं, बस पैकिंग नई होगी : रसद अधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि राशन किट में चीनी, नमक और दाल एक-एक किलो तथा तेल एक लीटर में उपलब्ध होगा। वहीं मिर्च, हल्दी और धाना की मात्रा पूर्व किट अनुसार ही रहेगी।
