बीकानेर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में 7वें भारतीय मोबाइल कांग्रेस 2023 का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने यहां आयोजित प्रदर्शनी का भी मुआयना किया और उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी उन्हें नई तकनीक की जानकारी देते हुए नजर आए.6 जी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘हम ना केवल फाइव जी, बल्कि 6जी के क्षेत्र में भी लीडर बनने जा रहे हैं. 2 जी में क्या हुआ था शायद नई पीढ़ी को पता नहीं होगा. मैं उसका जिक्र नहीं करूंगा क्योंकि मीडिया वाले उसी को पकड़ेंगे. इतना जरूर कहूंगा की हमारे कालखंड में 4 जी का विस्तार हुआ लेकिन एक भी दाग नहीं लगा. मेरा दावा है कि 6 जी में भारत दुनिया को लीड करेगा. इंटरनेट में स्पीड ना केवल रैंकिग में सुधार होता है बल्कि हमारी ईज ऑफ लाइफ में भी सुधार होता है. इंटरनेट की स्पीड सोशल और इकोनॉमिक दोनों ही रूप से बड़ा परिवर्तित करती हैं.’
