बीकानेर। खेत में घुसकर मारपीट करने व कृषि औजार चोरी कर लेने का आरोप लगाते हुए एक जने ने अपने खेत पड़ौसी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है। गांव इंदपालसर निवासी चेतनराम पुत्र मूलाराम मेघवाल ने इंदपालसर सांखलान निवासी लाधुराम पुत्र धन्नाराम बावरी पर आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि वह अपने खेत की ढाणी में परिवार सहित रहता है और खेत के दक्षिणी ओर आरोपी का खेत स्थित है। आरोपी आदतन शराबी है तथा जानबूझकर परिवादी के खेत में नुकसान कारित करता है। इस बात का ओलमा देने पर 20 सितंबर की रात 11 बजे आरोपी नशे में हाथ में लाठी लेकर अवैध रूप से मेरे खेत में घुसगया और गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। जब परिवादी ने रोला किया तो आरोपी ने जान से मारने की नियत से लाठी लेकर पीछे दौड़ा व थाप मुक्को से मारपीट की। आरोपी ने परिवादी के खेत से फावड़ा व चौसंगी चोरी करके ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
