बीकानेर। पुलिस थानों में के जवानों को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है, इसलिए जाब्ता कम है। लेकिन, इससे गश्त प्रभावित नहीं होनी चाहिए।एसपी तेजस्विनी गौतम ने बुधवार को सर्कल ऑफिसर की मीटिंग ली और कहा कि चुनावों को देखते हुए मुस्तैदी से काम करें। पुलिस थानों में जाब्ता कम है, लेकिन इससे गश्त प्रभावित नहीं होनी चाहिए। खासकर रात के समय। एसपी ने चोरी की वारदातें रोकने और चोरों को पकडक़र माल बरामद करने के लिए कहा। इसके अलावा विधानसभा चुनावों में ज्यादा से ज्यादा सीजर, एक्ट कार्रवाई और नाकों पर चेकिंग के निर्देश दिए। मीटिंग में एएसपी ग्रामीण प्यारेलाल िशवरान सहित सभी सर्किल के सीओ मौजूद थे।
