बीकानेर। बीकाने में काम करते वक्त एक श्रमिक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि श्रमिक दूसरी मंजिल पर काम कर रहा था। वहां से वह नीचे गिर गया। मृतक मुनीर अली बताया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र महावतों की मस्जिद के नजदीक की है। सूत्रों के मुताबिक श्रमिक एक इमारत की दूसरी मंजिल पर काम कर रहा था। इसी दौरान वह नीचे गिर गया। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको लोगों ने पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

