बीकानेर। चुनावी गहमा गहमी के दौर में कांग्रेस व भाजपा की दो- दो सूचियां जारी हो चुकी है। इसमें जिले में कांग्रेस की ओर से बीकानेर पूर्व,लूणकरणसर और श्रीडूंगरगढ़ जबकि भाजपा की ओर से श्रीकोलायत और खाजूवाला सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा अब तक नहीं की है। इन सीटों पर दावेदारों को लेकर माथापच्ची अभी खत्म नहीं हुई है। जहां दोनों ही दल दावेदारों का व्यक्तित्व, जातिगत व जनाधार, संभावित बगावत के नफे- नुकसान और सर्वे रिपोट्र्स पर बहुत बारीकी से मंथन कर रहे हैं। सूची में नाम नहीं आने पर दावेदारों के दिल्ली के दौरे भी बढ़ गए हैं। इधर सभी प्रत्याशियों की घोषणा नहीं होने से चुनावी रंग भी नहीं जम पाया है। ांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों में इस बार टिकट वितरण पूरी तरह से केंद्रीकृत तरीके से हो रहा है। जिसमें दोनों आलाकमान चुनाव कमेटियों की सूची का अपने निजी सर्वे व गुड बुक से मिलान कर टिकट फाइनल कर रहे हैं। कांग्रेस आलाकमान गहलोत व पायलट तथा भाजपा कमान वसुंधरा राजे व अन्य खेमे के आधार पर भी उम्मीदवारों का मूल्यांकन कर रही है

