


बीकानेर। मां-बाप को इसी बात की चिंता रहती है। विशेषकर लड़कियों के बारे में कि कहीं ऊंच नीच न हो जाए। नाबालिग लडक़ी के गर्भवती होने पर पीडि़त अभिभावकों के पैरों के तले से जमीं खिसक गई। अभिभावक ने जब पूछा तो नाबालिग लडक़ी ने आप बीती सुनाई। अब पीडि़त मां ने तीन युवकों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है।
दरअसल, मामला सूरतगढ़ कस्बे का बताया जा रहा है। जिसमें पीडि़त मां ने पीडि़ता की सहेली के घर पर नशीला पदार्थ पिलाकर पीडि़ता से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही अश्लील वीडियो वायरल कर देने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिग लडक़ी जब गर्भवती हो गई। तब परिजनों के सामने हकीकत आई। पीडि़ता ने आपबीती सुनाई।
