


बीकानेर । नवरात्रा के पावन पर्व पर “खबर 21 न्यूज पोर्टल” ने बीकानेर वासियों के लिए एक भव्य “डांडिया उत्सव” का आयोजन किया जिसमें शहर की “नारी शक्ति” ने जमकर डांडिया खेला। कार्यक्रम 22 अक्टूबर रविवार शाम 7 से 10 बजे तक गोगागेट सर्किल स्थित श्री जैन पब्लिक स्कूल के ग्राउंड में आयोजित हुआ । उत्सव को सफल बनाने के लिए परफेक्ट इवेंट मैनेजमेंट भी मुख्य रूप से साथ जुड़ा।
इस बारे में विस्तार से बताते हुए कार्यक्रम संयोजक आरजे रोहित ने कहा श्री जैन पब्लिक स्कूल के बड़े मैदान में शहरवासियों ने अपने परिवार के साथ डांडिया और गरबे के संगीत पर झूमकर हमारी इस पावन लोक संस्कृति को साकार किया क्योंकि इस कार्यक्रम की थीम ही ” एक पारिवारिक आयोजन” के रूप में रखी गई थी। ये पूर्ण रूप से एक पारिवारिक और सामाजिक आयोजन था जहां लगभग 75 फीसदी संख्या महिलाओं की थी । शहर का एक आम व्यक्ति भी अपने परिवार के साथ यहां आकर डांडिया और गरबा का आनंद ले रहा था। हमने इस कार्यक्रम में ” बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” की मुहिम का संदेश भी नगर निगम बीकानेर के साथ मिलकर दिया। इस कार्यक्रम में जहां महिलाओं ने रंग – बिरंगी पारंपरिक पोशाक पहन कर गरबा – डांडिया खेला तो वहीं पुरुष भी बच्चों के साथ एंजॉय करते हुए बेफिक्र नज़र आए।
- Advertisement -
कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम खबर 21 पोर्टल के बीकानेर हेड मयंक तिवारी के पिताजी श्री शंकर जी तिवारी से आशीर्वाद लेकर टीम ने कमर कसी और विधिवत आगाज अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन, गणेश जी और दुर्गा माता जी की आरती के साथ किया गया।
खबर 21 न्यूज पोर्टल के बीकानेर हेड मयंक तिवारी ने स्वागत भाषण में पोर्टल और कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताया। अतिथि के रूप में श्री विजय कुमार डीजीएम एसबीआई, श्री विजय कोचर अध्यक्ष जैन महासभा, सामाजिक व्यक्तित्व श्री सुनील चमडिया और श्रीमती प्रियंका गहलोत सोलंकी का माल्यार्पण कर मयंक तिवारी ने स्वागत किया।
परफेक्ट इवेंट मैनेजमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में कमल ग्रुप और आर्ट्स एंड डांस इंस्टीट्यूट की ओर से सोनी सिस्टर्स ने स्पेशल गुजराती गरबा की स्टेज परफॉर्मेंस दी और शादीशुदा महिलाओं के लिए हुए बीकानेर के सबसे बड़े टेलेंट हंट ” बिग सावन क्वीन सीजन 11″ की फाइनलिस्ट्स ने रैंप वॉक करके ऑडियंस का मन मोह लिया। निर्णायक की भूमिका ब्यूटी एक्सपर्ट एकता स्वामी, आर्टिस्ट रुचिका जोशी, गायिका अनिता मोहता , एंटरप्रेन्योर सुमन बेद और डांस एक्सपर्ट ऐश्वर्या चौधरी ने निभाई।
सभी सहयोगियों और जजेज को आयोजन व्यवस्थापक प्रभजोत सिंह संधू द्वारा माला पहनाकर मोमेंटो प्रदान किया गया। संधू के नेतृत्व में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच करीब 3500 – 4000 लोगों ने संगीत की धुन पर धूम मचाई। कार्यक्रम में अपराधिक प्रवृति के लोग न आए इसके लिए विशेष रूप से सिक्योरिटी गार्ड, बाउंसर्स और नजर रखने के लिए कैमरों की व्यवस्था की गई। पुलिस प्रशासन की ओर से भी कड़ी सुरक्षा के लिए ड्रेसअप और सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मियों ने अपनी सकारात्मक भूमिका निभाई।
राजेश खत्री और संजय पुगलिया के साथ आनंद सांखला और पुनीत सेवक ने दूसरी सारी जिम्मेदारियों को संभाला। कार्यक्रम का संचालन विनय हर्ष और मनी ने किया और माही राठौर ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

ये रहे मुख्य सहयोगी… पावर्ड बाय – बुल पॉवर एनर्जी, को – पावर्ड बाय – चार्मिग सूट्स एंड साड़ीज और मातृकृपा हार्डवेयर, इन एसोसिएशन विथ – परिपूर्ण गारमेंट, खाओसा, तनिष्क, डॉ खुशबू सुथार, गोदरेज रॉयल एजेंसीज, एंब्लिश एकता, भीखाराम चांदमल, कीचन बाजार, खत्री मेडिकल एजेंसी, प्रेमजी जौहरी, बंसल ग्रुप, सीरीन क्लासेज, रामा स्टील, स्टाइलॉक्स गारमेंट, शिवम् रेजीडेंसी, ड्रीम इलेक्ट्रो, सस्ता स्टेशनरी, उड़ान प्रमोशन, भोज प्रिंटर्स, कैफे बडीज, राज फिल्म्स, पिलानिया साउंड, सोनू टेंट हाउस, प्रिंट हब और नगरनिगम बीकानेर
धन्वी वाटर केयर और खबर 21 द्वारा 51 लकी विजेताओं को फ्री गिफ्ट व साथ मे 5100 रुपये के सर्विस कूपन व लाइफ टाइम फ्री सर्विस दी जा रही है इसका रिजल्ट 25 अक्टूबर को खबर 21 न्यूज़ के पोर्टल पर वीडियो के साथ अपलोड किया जायेगा
इन महिलाओं को मिले अवॉर्ड्स…
बेस्ट डांडिया क्वीन हनी माथुर, बेस्ट गरबा क्वीन तनुश्री सोनी, बेस्ट डांसिंग क्वीन भावना सोनी, बेस्ट पर्सनेलिटी मोनिका सोनी, बेस्ट अटायर देवयांशी सोनी, फेस ऑफ़ ईव पिंकी जैन, बेस्ट स्टाइलिश क्वीन प्रियंका तुलसानी, बेस्ट एनर्जेटिक क्वीन योगिता व्यास, जजेज चॉइस अवार्ड मनाली कालरा और नेहा दिनोदिया , प्रोत्साहन पुरस्कार शिखा गुप्ता और निशा सोनी
पुरुष वर्ग में इन्होंने जीते अवार्ड्स…
बेस्ट डांडिया किंग जगमोहन शर्मा, बेस्ट गरबा किंग गोकुल सोनी, बेस्ट डांसर किंग किशन अग्रवाल, बेस्ट पर्सनेलिटी अक्षय पारीक, बेस्ट अटायर उदित बांठिया, फेस ऑफ़ ईव केशव सोनी, बेस्ट एनर्जेटिक किंग सौरभ बिट्ठू
अन्य वर्ग में ये रहे विजेता…
बेस्ट चाइल्ड मिष्ठी, बेस्ट कपल नरेश और अभिलाषा, बेस्ट डांडिया ग्रुप निर्मला सोनी एंड ग्रुप, बेस्ट गरबा ग्रुप केशव सोनी एंड ग्रुप
शांति पूर्ण सहयोग के लिए आयोजन समिति के हर व्यक्ति ने आए हुए सभी लोगो की सराहना की और मिल – मिल कर आभार जताया।
कार्यक्रम की और अपडेट्स और फोटो के लिए खबर 21 न्यूज पोर्टल पर विजिट करते रहें।