बीकानेर। देशनोक मां करणी मंदिर के दर्शनों के लिए गई एक महिला के गले से सोने की चेन पार होने का मामला सामने आया है। पीडि़ता बीकानेर के कल्ला पेट्रोल पंप वाली गली में रहती है। बृजीदेवी ने इस आशय की रिपोर्ट देशनोक पुलिस थाने में देते हुए बताया कि 21 अक्टूबर को वह देशनोक मां करणी मंदिर के दर्शनों के लिए गई थी। इसी दौरान भीड़ में अज्ञात ने उसके गले से चेन तोड़ ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

