बीकानेर। मोबाइल पर ऑनलाइन फर्जीवाड़ा करके रुपए ठगने का मामला एक बार फिर सामने आया है। इस बार बज्जू थाने में इस आशय का मामला दर्ज हुआ है, जहां महिला के खाते से पांच लाख अस्सी हजार रुपए निकाले गए हैं। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।
चारणवाला के चक दो सीडब्ल्यूएम में रहने वाले पवन कुमार बिश्नोई ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी है। बिश्नोई अभी बज्जू के 132 केवी कॉलोनी में रहते हैं। पवन की पत्नी के बैंक खाते से पांच लाख अस्सी हजार रुपए निकाल लिए गए। पत्नी के मोबाइल को उड़ीसा के बालासोर में रहने वाले प्रीतम बेहेरा ने हैक कर लिया। इसके बाद उसके बैंक खाते से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते हुए रुपए निकाल लिए। अलग-अलग ट्रांजेक्शन करते हुए ये राशि निकाली गई है। पवन ने बैंक से एकाउंट नंबर का भी पता लगाया। अब इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई है।
आमतौर पर पुलिस एकाउंट नंबर और अन्य जानकारी समय पर मिलने पर खाता सीज करके उक्त राशि को वापस पीडि़त को दिला देती है। बज्जू पुलिस ने भी इस मामले में बीकानेर की साइबर टीम को मामला रैफर किया है। पहले भी बीकानेर की साइबर टीम ऐसे अनेक मामलों में रुपए रिफंड करवा चुकी है।

