बीकानेर। बीकानेर समेत राजस्थान में काले धन की खपत विधानसभा चुनाव के मध्यनजर बढ़ गई है। पुलिस ने फिर दस लाख रुपये की नगदी जब्त की है। यह कार्रवाई नोखा पुलिस व डीएसटी ने संयुक्त रूप से शनिवार शाम को की है। इस राशि के संदर्भ में संतोषजनक जवाब नहीं मिला। पुलिस फिलहाल झोरड़ा निवासी हड़मानराम जाट से पूछताछ कर रही है।

