बीकानेर। गाड़ी खरीद में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस संबंध में जयनारायण व्यास कॉलोनी निवासी विष्णुदत्त ने बीछवाल पुलिस को रिपोर्ट देते हुए खारा निवासी सुनील कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि वह गाड़ी खरीदने व बेचने का काम करता है। उसने सुनील कुमार से एक वाहन पिकअप खरीदा। जिसके रुपए उसके द्वारा अलग-अलग किस्तों में अदा किये। वाहन का यू.पी. से राजस्थान में नाम ट्रांसफर का खर्च आरोपी को वहन करना था मगर आरोपी द्वारा वाहन को राजस्थान ट्रांसफर करवाने के बाद मूल कागजात उसको नहीं दिए व आरसी ब्लॉक करवा दी। परिवादी ने बताया कि आरोपी द्वारा इस तरह उसे सदोष हानि हुई है तथा आरोपी को सदोष लाभ प्राप्त हुआ है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

