बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना इलाके में शुक्रवार शाम को अचानक दो युवकों में झगड़ा शुरु हो गया देखते देखते विवाद बढ़ गया। इसको लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गये पूरी सडक़ पर लोग जमा हो गये दोनों तरफ से गाली गलौच निकाली गई। मामले बढ़ता देखे किसी ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की नजाकत को देखते हुए एएसपी सिटी दीपक शर्मा, सीओ सिटी हिमांशु शर्मा सहित कोटगेट, कोतवाली व सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। जानकारी के अनुसार जिन्ना रोड पर सिमरन होटल के सामने एक डक़ा खड़ा था, वहां उसकी बाइक खड़ी थी। तभी वहां एक अन्य आया और उसकी बाइक पर बैठ गया। तब पहले से वहां खड़े युवक ने उसे बाइक पर बैठने से मना किया। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। तू-तू, मैं-मैं से शुरू हुआ विवाद हाथापाई तक पहुंच गया। बाद में वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव छुड़ाया। तब एक बारगी दूसया युवक वहां से भाग गया लेकिन कुछ देर बाद दूसरा युवक अपने एक अन्य साथी के साथ वहां वापस आया। तब वहां पर पहले से खड़ा युवक अपने दोस्तों के साथ था। दोनों फिर से झगड़ पड़े। इस दौराने मोहल्ले के लोग भी एकत्रित हो गए। घटना को लेकर एकबारगी वहां पर तनाव का माहौल हो गया।
अधिकारी पहुंचे मौके पर, अतिरिक्त फोर्स बुलाई
जिन्ना रोड पर दोनों पक्षों के लोग वहां जमा हो गए। मामला बिगड़ता देख मौके पर उपिस्थत अधिकारियों ने अतिरिक्त फोर्स बुला ली। क्यूआरडी फोर्स के साथ-साथ कोटगेट, कोतवाली व सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।
शहर के इस थाना क्षेत्र में रात को हुआ दो पक्षों में विवाद, एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात

