बीकानेर। जामसर थाना इलाके में गुरुवार को एक नवजात शिशु का शव नहर में मिला। जामसर एसएचओ इन्द्रकुमार ने बताया कि शव नवजात लडक़ी का है। उसके एक हाथ पर अस्पताल का टैग लगा हुआ है। टैग पर बेबी ऑफ पदमा पत्नी राहुल लिखा है। जिसका जन्म 15 अक्टूबर रात 12 बजकर 50 मिनट पर हुआ है। नवजात शिशु को नहर में फेंका गया है, जिससे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। टैग के माध्यम से परिजनों की तलाश कर रही है।

