बीकानेर। बज्जू थाना पुलिस ने आरडी 931 में रेड मारकर अवैध शराब बेच रहे एक युवक को धर दबोचा। एसएचओ बज्जू रामकेश मीणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जरिये मुखबिर सूचना मिली थी कि आरडी 931 की मैन रोड़ पर खुलेआम अवैध शराब बिक रही है,सूचना मिलने के बाद मौके पर जाब्ता लेकर पहुंचे हैड कांस्टेलब श्रवणराम ने अवैध शराब बेच रहे नारायण राम पुत्र हड़मानराम को निवासी बज्जू खालसा को गिरफ्त में लेकर उसके कब्जे से 144 पव्वे तथा 24 बीयर की बोतल जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया। कार्यवाही टीम में कांस्टेबल मोडाराम,हरेन्द्र,जोगेन्द्र भी शामिल थे।

