बीकानेर। ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत होने के समाचार मिल रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को बीकानेर-रेवाड़ी पैसेंजर ट्रेन से यह हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसका शरीर दो भागों में विभक्त हो गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

